scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: 'नकली समाजवादियों के वक्त विकास ठहरा हुआ था', सपा पर पीएम मोदी का निशाना

UP Polls 2022: 'नकली समाजवादियों के वक्त विकास ठहरा हुआ था', सपा पर पीएम मोदी का निशाना

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में रैलियों का रेला देखने को मिल रहा है. आज मुख्यमंत्री योगी ने बिजनौर में रैली की जिसके बाद पीएम मोदी भी वर्चुअली इस रैली से जुड़े. पीएम मोदी ने बताया कि वो बिजनौर आना चाहते थे लेकिन खराब मौसम की वजह से वो वहां नहीं पहुंच पाए. अपनी रैली में उन्होंने आगे बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के घरों में और उनके करीबियों के बीच ठहरा हुआ था. इन लोगों को प्रगति, जनता की विकास की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं था. देखें वीडियो.

Chief Minister Yogi Adityanath held a rally in Bijnor, after which PM Modi also virtually joined. PM Modi told that he wanted to come to Bijnor but due to bad weather he could not reached. He has also targeted Samajwadi Party during his virtual rally. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement