scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: 'हर चुनाव में नया साथी लेकर आने वाले आपका साथ देंगे क्या?' सपा पर मोदी का वार

UP Chunav 2022: 'हर चुनाव में नया साथी लेकर आने वाले आपका साथ देंगे क्या?' सपा पर मोदी का वार

UP Election: यूपी के अकबरपुर में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और चार बातों का जिक्र किया और कहा कि यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 और 2019 में भी हराया और अब एक बार फिर घोर परिवारवादी 2022 में हारेंगे. ये वो हैं जो हर बार नया पार्टनर, नया साथी लाते हैं तो ये आपका साथ क्या देंगे? उन्होंने आगे कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को चुनाव नतीजे आते ही धूमधाम से होली मनाएंगे.

PM Modi addressed people in Akbarpur, UP. In this rally, he targeted the Samajwadi Party and said they are the ones who brings new partners every time, so will they support you? Watch this video to know what further he said in his rally.

Advertisement
Advertisement