scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Virtual Rally: BJP को यूपी के 100 मंडल में पीएम का 'जीत मंत्र', देखें प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली

PM Modi Virtual Rally: BJP को यूपी के 100 मंडल में पीएम का 'जीत मंत्र', देखें प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली संबोधित की. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी क्रमशः आगरा और लखनऊ से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहली वर्चुअल रैली जिसे 'जन चौपाल रैली' का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया. हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर वर्चुअल रैली की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi held his first virtual rally 'Jan Chaupal' for the Uttar Pradesh Assembly election on Monday. UP Chief Minister Yogi Adityanath and Deputy CM Dinesh Sharma also attended the event from Agra and Lucknow respectively. The rally was broadcasted in 21 assembly seats in five districts which are going to polls in the first phase. PM Narendra Modi said that five years ago, Dabangg and dangai (rioters) used to run the show in UP. Their words were treated as government orders. Watch this video.

Advertisement
Advertisement