scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: यूपी में आज रैलियों का रेला, पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता उतरेंगे मैदान में

UP Polls: यूपी में आज रैलियों का रेला, पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता उतरेंगे मैदान में

UP Polls: यूपी में पहले चरण के चुनाव में प्रचार के लिए महज दो दिन बाकी रह गए हैं. लिहाजा आज से चुनावी गर्मी और तेज होने वाली है. चुनाव की तारीख के एलान के बाद आज प्रधानमंत्री पहली बार जनसभा करेंगे. पीएम की सभा बिजनौर में है. सीएम योगी भी बिजनौर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में धुआंधार रैली करने वाले हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी बरेली में रैली करेगी जबकि अखिलेश सहारनपुर में प्रेंस कांफ्रेंस करेंगे. इससे पहले कल पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली में एसपी सुप्रीमो पर सीधा हमला बोला. देखें वीडियो.

After the announcement of the date of the elections, today the Prime Minister will hold a 'Jansabha' for the first time. PM's rally is in Bijnor. CM Yogi is also going to do rally in Bijnor, Muzaffarnagar and Meerut. BSP supremo Mayawati will also hold a rally in Bareilly while Akhilesh will do a press conference in Saharanpur. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement