scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में UP के सांसदों के साथ नाश्ते पर म‍िले PM Modi, कही ये बात

Delhi में UP के सांसदों के साथ नाश्ते पर म‍िले PM Modi, कही ये बात

काशी के दौरे से यूपी के चुनावी संग्राम का शंखनाद करने के बाद आज पीएम मोदी ने दिल्ली में यूपी के सांसदों के साथ रणनीति बनाई. नाश्ते पर पीएम मोदी ने यूपी से लोकसभा के 40 सांसदों के साथ बैठक की. ये वो सांसद थे जिन्हें यूपी चुनाव में अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है. पीएम से आज मिलने वाले सांसदों की उम्र 50-55 साल से ऊपर थी. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने सांसदों को यूपी चुनावों से पहले अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के साथ संसद में भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा. यूपी में बीजेपी का बेड़ा पार कराने की जिम्मेदारी खुद पीएम मोदी ने संभाल ली है. मिशन यूपी को रफ्तार देने के लिए पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ दौरे करने जा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

PM Modi held a meeting with 40 Lok Sabha MPs from UP over breakfast. These were the MPs who have not got any responsibility in the UP elections yet. Reportedly, PM Modi asked the MPs to be active in their respective areas before the UP elections and fulfill their responsibility in Parliament as well. Watch this report.

Advertisement
Advertisement