इस साल देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान होने हैं. पांच राज्यों में चुनाव से पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने पीएम नरेंद्र मोदी से खास बातचीत की. इस खास बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के प्रति लहर है. भाजपा भारी बहुमत के साथ जीतेगी. बीजेपी को 5 राज्यों की जनता सेवा करने का मौका देगी. जिन राज्यों में बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां की जनता ने हमारे काम को देखा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी की जहां सरकार होती है, वहां एंटी इनकंबेंसी नहीं होती. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
PM Modi exuded confidence about winning assembly elections in all five poll-bound states. PM Narendra Modi said that I have seen in all states that there is the inclination towards the BJP, and we will win the elections with a full majority.