scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Kanpur: 'झाड़े रहो कलट्टरगंज', जब कानपुर में बोले PM Narendra Modi

PM Modi in Kanpur: 'झाड़े रहो कलट्टरगंज', जब कानपुर में बोले PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मौजूद हैं. यहां पीएम मोदी ने मेट्रो का लोकार्पण किया, साथ ही IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. कानपुर मेट्रो के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कनपुरिया अंदाज और ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि लोग भले बोलते हों कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. लेकिन मेरे लिए ऐसा कोई नहीं जिसको कानपुर में दुलार ना मिला हो. पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों को समय की कीमत नहीं पता थी. मोदी ने दावा किया कि उनकी डबल इंजन की सरकार में योजनाएं समय पर पूरी होती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PM Narendra Modi inaugurated the completed section of Kanpur Metro Rail Project. PM Modi also addressed a public rally in Kanpur. While addressing the rally, PM Narendra Modi talked about the Kanpuriya style. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement