PM Narendra Modi in Meerut: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ के दौरे पर निकले. थोड़ी देर में PM मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले ही मां काली के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर भी नमन किया. बता दें कि पीएम मोदी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने के बाद खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे. इस बीच पीएम मोदी मेरठ के शहीद संग्रहालय भी पहुंचे. देखें वीडियो.
Ahead of the Uttar Pradesh elections, PM Modi went on a visit to Meerut. In a short while, PM Modi will lay the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut. After this, he will also address a public meeting . PM Modi also visited a museum in Meerut. Watch Video to Know more.