Prime Minister Narendra Modi ने Uttar Pradesh के Prayagraj में एक जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. Samajwadi Party या फिर Akhilesh Yadav का नाम लिए बिना PM Modi ने कहा कि 5 साल पहले UP की सड़कों पर माफिया राज था. सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी. इसकी सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाओं को झेलनी पड़ती थी. उनके लिए सड़क पर निकलना मुश्किल था. महिलाएं थाने जाती थीं तो अपराधियों और बलात्कारियों को छुड़ाने के लिए किसी का फोन आ जाता था. आज Yogi ने इन गुंडों को सही जगह पहुंचाया है. आज UP में सुरक्षा भी है और अधिकार भी हैं. इस नई UP को अब कोई वापस अंधेरे में नहीं ढकेल सकता. देखिए ये वीडियो.