उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार चुनावी अभियान जारी है. आज प्रधानमंत्री एक बार फिर वाराणसी पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबर धन की बात करना, कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं जैसे हम गुनाह कर रहे हैं. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. पूजनीय है. दिव्य काशी भव्य काशी के अपने मिशन को आगे बढा़ते हुए पीएम मोदी आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला इंजन लेकर वाराणसी पहुंचे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi visited Varanasi in poll-bound Uttar Pradesh on Thursday. PM Narendra Modi, here, addressed a rally. PM Modi said some people have made talking about cows a sin. 'For some, speaking about cows must be a crime, but for us, cows are respected as mothers,' Modi said.