scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Vs Samajwadi Party: PM Narendra Modi के काशी दौरे पर छिड़ी जुबानी जंग

BJP Vs Samajwadi Party: PM Narendra Modi के काशी दौरे पर छिड़ी जुबानी जंग

पहले जिन्ना पर विवाद और अब औरंगजेब पर बवाल. यूपी में मानों सियासी मुगले आजम शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, जुबानी हमलों का दौर तेज हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के दो दिनों के काशी दौरे को लेकर अखिलेश ने कुछ ऐसी टिप्पणी की कि पूरी बीजेपी ही उनपर हमलवार हो गई. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश की सोच को औरंगजेब जैसा बताया. तो अखिलेश यादव ने लाल टोपी वाले तंज की नई व्याख्या की और बीजेपी नेताओं के खून का रंग पूछ लिया. देखें कैसे पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर मचा सियासी घमासान.

In a loaded remark on the day Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Kashi Vishwanath corridor in Varanasi, Samajwadi Party president Akhilesh Yadav taunted him, saying people stay in Kashi when the end is near. Now, BJP has hit back at Akhilesh Yadav.

Advertisement
Advertisement