जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. न्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत आज 1 से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट, ये सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट ही नहीं होते, बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन बदल देते हैं. हर किसी को इसका लाभ मिलता है. इसकी ताकत और बढ़ जाती है जब उनके साथ सीमलेस कनेक्टिविटी हो, लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो. ये एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल बनेगा. यहां आने जाने के लिए टैक्सी से लेकर मेट्रो और रेल तक हर कनेक्टिविटी होगी. एयरपोर्ट से निकलते ही आप सीधे यमुना एक्सप्रेस वे पर आ सकते हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the Noida International Airport in Uttar Pradesh on Thursday. 'The airport will boost exports of Uttar Pradesh and bring thousands of jobs for the youth of the state. Improved air connectivity will also boost the tourism sector of the state,' said PM Modi.