scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Meerut: 'लड़कों से गलती हो जाती है...' Mulayam Singh के बयान पर PM Narendra Modi ने ली चुटकी

PM Modi in Meerut: 'लड़कों से गलती हो जाती है...' Mulayam Singh के बयान पर PM Narendra Modi ने ली चुटकी

प्रधानमंत्री मोदी आज मेरठ दौरे पर हैं. मेरठ में वो मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में खुल रहे विश्वविधालयों के बारे पर बात की. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के उस बयान को याद किया जब उन्होंने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार अभिभावक की तरह होती है, योग्यता देने पर बढ़ावा भी दें और गलती होने पर ये न बोले कि 'लड़कों से गलती हो जाती है...' देखें वीडियो.

While addressing a rally in Meerut, PM Narendra Modi took a jibe at Mulayam Yadav's statement, where he said that 'ladkon se galti ho jati hai'. Watch the video to know what did PM Modi say.

Advertisement
Advertisement