प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में हैं. यहां वह महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें मोदी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में मोदी ने स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 60 हजार सदस्यों के खाते में 1 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड ट्रांसफर किया. इसके अलावा पीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंग्ला योजना के 1 लाख 1 हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की. देखें
PM transfers Rs 1000 cr in bank accounts of various SHGs, also transfers money to over 1 lakh beneficiaries of Mukhya Mantri Kanya Sumangala Scheme, which provides assistance to girl child. He also laid foundation stone of 202 Supplementary Nutrition Manufacturing Units.