scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi का दिसंबर में ताबड़तोड़ UP दौरा, 10 दिनों का ये है प्लान

PM Modi का दिसंबर में ताबड़तोड़ UP दौरा, 10 दिनों का ये है प्लान

काशी कॉरिडोर प्रोजेक्ट के उद्घाटन की रौनक अभी यूपी पर छाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और उत्तर प्रदेश दौरों के कार्यक्रम सामने आ गए हैं. पीएम मोदी अभी इसी दिसंबर में 10 में दिनों में 4 बार उत्तर प्रदेश आएंगे. मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे. 21 दिसंबर को 2 लाख महिला कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में प्रयागराज में होंगे. 23 दिसंबर को फिर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करना है. प्रधानमंत्री इसी दिसंबर में गोरखपुर में AIIMS के उद्घाटन और बंद पड़ी खाद फैक्ट्री को दोबारा खोलने के मौके पर भी पहुंचे थे. देखें ये रिपोर्ट.

The inauguration of the Kashi Corridor Project is over and now PM Modi's program in UP has come out. PM Modi will visit Uttar Pradesh 4 times in 10 days. Modi will lay the foundation stone of Ganga Expressway in Shahjahanpur on December 18. On December 21, a program of 2 lakh women employees will be held in Prayagraj. On December 23, he will be again in Varanasi. Watch this report.

Advertisement
Advertisement