UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे तो अब अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट को अपने लिए लॉक किया है. यानी यूपी में दो पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के चेहरों ने अपनी-अपनी सीटें चुन ली है. इसमें सबसे दिलजस्प जानकारी ये है कि 18 साल बाद यूपी चुनाव में BJP और समाजवादी पार्टी के CM चेहरे चुनाव में किस्मत अजमाने उतरे हैं. बीते कई दिनों से अखिलेश के चुनावी ग्राउंड को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि अखिलेश यादव अपने होम ग्राउंड यानी मैनपुर की करहल सीट से चुनाव लड़ेगे. देखें वीडियो.
It has been announced that Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur and Akhilesh Yadav from Karhal. Although among all this the major question is why Akhilesh Yadav has chosen the Karhal seat for UP Election 2022. Watch this video to know more.