चुनाव नजदीक हैं और कोरोना की दहशत जोरों पर लेकिन फिर भी सभी पार्टियों में जैसे चुनाव जीतने की होड़ लगी हुई है. दिसंबर में अखिलेश यादव की पत्नी-बेटी संक्रमित हुए हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और आगे बताया कि हम अब तीन दिन तक एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके बाद नए साल पर 4 जनवरी यानी मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हुए. इससे पहले 3 जनवरी को प्रियंका और स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित हुए. कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. एक तरफ जहां नेता कोरोना से एहतियात बरतने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चुनाव की रैलियां भी धड़ल्ले से निकाल रहे हैं. देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal got corona infected on 4 January i.e. on Tuesday itself. Earlier on January 3, Priyanka and staff members got corona infected. On one hand, while leaders are asking people to take precautions. On the other hand, election rallies are also being held continuously. Watch Video to know more.