scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: कृष्ण की नगरी के नाम पर यूपी में सियासी लीला की तैयारी?

UP Elections: कृष्ण की नगरी के नाम पर यूपी में सियासी लीला की तैयारी?

उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में सपनों की लड़ाई है. एक तरफ अखिलेश यादव हैं जो कह रहे हैं कि उनके सपने में श्रीकृष्ण आ रहे हैं और बार-बार बता रहे हैं कि यूपी में इस बार अखिलेश आ रहे हैं. अखिलेश ने अपना सपना बताया मगर बीजेपी को वो नहीं भाया. अलबत्ता उन्होंने अखिलेश के सपने को मुंगेरी लाल का सपना कह दिया. मगर इस सपने वाली लड़ाई के केंद्र में है मथुरा. क्योंकि हर बीतते दिन के साथ मथुरा महत्वपूर्ण होता जा रहा है. मथुरा पर सियासी लड़ाई के बादल छाने लगे हैं और आलम ये है कि नेताओं के सपनों में श्याम आने लगे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

As the elections are nearing in Uttar Pradesh, politics is getting even sharper in the state. Chief Minister Yogi Adityanath slammed Samajwadi Party President Akhilesh Yadav for his remark on the "dream of Lord Krishna". Amid the war of words between Yogi and Akhilesh, the question is why Mathura has become the epicentre of politics in UP? Watch.

Advertisement
Advertisement