scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: जब आमने-सामने आया प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का काफिला, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

UP Polls 2022: जब आमने-सामने आया प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का काफिला, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

उत्तर प्रदेश चुनाव में सभी पार्टियां अपने अंदाज में जोरदार प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी फिर अपनी पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में आज बुलंदशहर में वे अपने समर्थकों संग प्रचार कर रही थीं. लेकिन वहां पर उनका और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंय चौधरी के काफ‍िले का आमना-सामना हो गया. अखिलेश और जयंत भी वहां पर प्रचार करने आए थे. लेकिन जैसे ही प्रियंका गांधी का काफिला उनके सामने आया, दोनों रुक गए और फिर एक दूसरे को हाथ हिलाकर अभ‍िवादन क‍िया. देखिये वीडियो.

Uttar Pradesh assembly election is in full swing, meanwhile a rare scene happened in Bulandshahr when Akhilesh Yadav's campaign and Priyanka Gandhi campaign met. Both waved at each other from their respective vehicle. Akhilesh Yadav this time was also accompanies by Jayant Chaudhary. What happened next? Watch out.

Advertisement
Advertisement