उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं. कहीं गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है तो कहीं अपने ही रूठे हुए नेताओं को मनाने की कयावद जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यूपी चुनाव के लिए महिला उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. प्रियंका ने यूपी में चुनावी रैली के दौरान ऐलान किया था कि कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी. आज 125 सीटों का ऐलान करते हुए प्रियंका ने बताया कि इसमें 50 महिला उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी पार्टी का टिकट दिया है. देखें कांग्रेस की महिला उम्मीदवारों की लिस्ट.