scorecardresearch
 
Advertisement

नौकरियों में आरक्षण-मुफ्त इलाज, देखें Priyanka Gandhi ने जारी किया Women's Manifesto

नौकरियों में आरक्षण-मुफ्त इलाज, देखें Priyanka Gandhi ने जारी किया Women's Manifesto

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बताया कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने महिला घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ''मेरी आशा है कि ये पहला महिला घोषणा पत्र नहीं होगा, इससे दूसरे राजनीतिक दलों पर भी दबाव होगा कि महिलाओं की भागीदारी को सीरियसली लिया जाए.'' देखें घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए और क्या-क्या वादे.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi launched 'Mahila Ghoshna Patr' ahead of crucial polls in Uttar Pradesh. Priyanka Gandhi has promised tax discounts to women in the party's 'women's manifesto'. She also promised 40 percent reservation in govt jobs. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement