scorecardresearch
 
Advertisement

Shivpal और Akhilesh के बीच सीटों के बंटवारे पर सवाल, देखें क्या बोले सपा प्रवक्ता

Shivpal और Akhilesh के बीच सीटों के बंटवारे पर सवाल, देखें क्या बोले सपा प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले गठबंधन का दौर जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी अपनी पार्टी मजबूत करने में लगी है वहीं अखिलेश यादव भी छोटी पार्टियों से गठबंधन कर बीजेपी को कड़ा मुकाबला देने को तैयार है. बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे बड़ा मुद्दा होगा वो सीट का होगा। श‍िवपाल और अख‍िलेश के बीच सीटों के बंटवारे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. आज तक के डिबेट शो दंगल में भी सपा प्रवक्ता से जब इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो देखें क्या रहा जवाब?

There are constant questions being raised on the sharing of seats between Shivpal and Akhilesh Yadav in UP Election 2022. In Aaj Tak's debate show Dangal too, when the SP spokesperson was asked a question related to this, see what was the answer?

Advertisement
Advertisement