लोकसभा चुनाव हारने के बाद आज शनिवार को पहली बार राहुल गांधी अमेठी पहुंचे हैं. करीब ढाई साल बाद अमेठी की जनता ने अपने पुराने सांसद को देखा है. अमेठी में राहुल ने प्रियंका गांधी के साथ पदयात्रा की, लोगों से विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है. राहुल गांधी यहां से लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे. लेकिन चुनाव को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी अब दोबारा से अमेठी में अपना गढ़ मजबूत करने की कोशिश में हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Rahul Gandhi, along with party general secretary and his sister Priyanka Gandhi Vadra, led a 6 km-long foot march in Amethi today. This is Rahul Gandhi's first visit to Amethi in 2.5 years after losing the Lok Sabha election from the seat in 2019. A huge crowd was seen during the padyatra. Watch.