scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आज तक 2021: Film City के बारे में बताने लगे Manoj Tiwari, Raju Srivastava बोले- मैं पागल थोड़े बैठा हूं, मैं बताऊंगा

पंचायत आज तक 2021: Film City के बारे में बताने लगे Manoj Tiwari, Raju Srivastava बोले- मैं पागल थोड़े बैठा हूं, मैं बताऊंगा

आजतक पंचायत में 'पिक्‍चर अभी बाकी है' सेशन में मनोज तिवारी, राजू श्रीवास्‍तव, मालिनी अवस्‍थी और निरहुआ शामिल हुए. इस दौरान नोएडा फिल्‍म सिटी के निर्माण में हो रही देरी के सवाल पर राजू श्रीवास्‍तव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसकी मांग तो 25 साल से हो रही थी, मगर पिछली सरकारों ने केवल वहां पत्‍थर लगाकर छोड़ दिया. शायद उन्‍हें पता ही नहीं था कि फिल्‍म सिटी होता क्‍या है. मगर अब योगी आदित्‍यनाथ इस काम को पूरा करने जा रहे हैं. उन्‍होंने आखिर में कहा कि योगी जी जो कहते हैं वो करते हैं, वरना गाड़‍ियां पलटने लगती हैं. इसी सेशन के दौरान जब मनोज तिवारी फिल्म सिटी के बारे में बताने लगे तो राजू श्रीवास्तव बोले मैं बताऊंगा, मैं पागल थोड़े बैठा हूं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In Picture Abhi Baki Hai session of Panchayat AajTak, Stand-up comedian Raju Srivastav spoke about the film city in Uttar Pradesh, CM Yogi's dream project. When Manoj Tiwari spoke about the same, Raju Srivastav said, I am not mad, I will tell you about this.

Advertisement
Advertisement