scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak: ब‍िना एग्जाम द‍िए र‍िजल्ट, उसमें भी फेल हो गए बच्चे, देखें राजू श्रीवास्तव की चुटकी

Panchayat Aaj Tak: ब‍िना एग्जाम द‍िए र‍िजल्ट, उसमें भी फेल हो गए बच्चे, देखें राजू श्रीवास्तव की चुटकी

आजतक के कार्यक्रम पंचायत आजतक में कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने आकर ऑडियंस को अपनी मजेदार बातों और किस्सों से हंसने पर मजबूर कर दिया. कोरोना काल में कैंसिल हुए एग्जाम और बिना एग्जाम के आये नतीजों पर चुटकी लेते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि ब‍िना एग्जाम द‍िए र‍िजल्ट आ गए और उसमें भी बच्चे फेल हो गए. राजू श्रीवास्तव ने यूपी के ताजा हालातों, गाड़ी पलटने, बिल्डिंग गिराने, आदि मुद्दों पर भी राज्य सरकार पर तंज कसा. देखें ये वीडियो.

Comedian and UP film city President Raju Srivastava was present at Aaj Tak's special program Panchayat Aaj Tak 2021, held in Lucknow. Here he made the audience laugh with his funny talks and anecdotes. Raju Srivastava said that the results came without giving exams and children failed in that too. Raju Srivastava also took a jibe at the state government too. Watch this video.

Advertisement
Advertisement