scorecardresearch
 
Advertisement

UP polls 2022: BKU का क‍िसी पार्टी को नहीं समर्थन? देखें सवाल पर राकेश ट‍िकैत का जवाब

UP polls 2022: BKU का क‍िसी पार्टी को नहीं समर्थन? देखें सवाल पर राकेश ट‍िकैत का जवाब

Uttar Pradesh Election 2022: आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव में किसानों की भूमिका अहम रहने वाली है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव किसानों से नए वादे कर रहे हैं वहीं बीजेपी भी किसानों को अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रही है. हाल ही 3 कानून वापिस लेकर भले ही बीजेपी ने किसानों को मनाने की कोशिश की हो लेकिन उत्तर प्रदेश के रण में इनका साथ किसको होगा ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है. इस बीच आजतक के साथ राकेश टिकैत ने खास बातचीत की और बताया कि किस और होगा किसानों का रुख उन्होंने ये भी बताया कि संजीव बालयन से नरेश टिकैत की क्या हुई बात? देखें वीडियो.

BJP is on target of farmers? Will Farmers Support Samajwadi Party in Uttar Pradesh Election? What Sanjay Balyan talked to Naresh Tikait? Rakesh Tikait gave answers to all these questions on Aaj Tak. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement