scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: किसान आंदोलन का UP चुनावों पर कितना असर? देखें इसपर क्या बोले Rakesh Tikait

Panchayat Aaj Tak 2021: किसान आंदोलन का UP चुनावों पर कितना असर? देखें इसपर क्या बोले Rakesh Tikait

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कहां जा रहा है कि किसान आंदोलन का भी अच्छा-खासा असर इस चुनाव में होने वाला है. इसी को लेकर आजतक ने पंचायत आजतक का आयोजन किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीतियों पर अपनी बात रखी. इसके अलावा योगी सरकार की किसानों को लेकर नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को अब तक उनका पूरा भूगतान नहीं हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the year 2022. According to the political experts, the farmers' movement will affect the upcoming election. And before that, the Panchayat AajTak UP is taking place in state capital Lucknow. Farmer leader Rakesh Tikait took part in this program. During this he discuss about further strategies regarding the farmers' movement. Apart from this, Also he fiercly target policy of Yogi government regarding farmers. Watch video.

Advertisement
Advertisement