Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक की एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हो रही है. इस महाबैठक में यूपी की बिभिन्न पार्टियों के दिग्गजों से जनता के मुद्दों पर सवाल जवाब हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की. आजतक से बात करते हुए राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कंपनियों के गोदाम पहले बन गए और संसद में कानून बाद में पास हुए. देखिए ये Video.
The Assembly elections will be held in Uttar Pradesh early next year. Ahead of elections, political leaders from various political parties are discussing crucial political, social, and cultural issues at Panchayat AajTak UP, in Lucknow on Friday. In this video, farmer leader Rakesh Tikait attacks Modi govt over farm laws. Watch the video.