scorecardresearch
 
Advertisement

UP Government को भारी पड़ेगा किसान फैक्टर? देखें Yogi Adityanath को घेरने का Rakesh Tikait का प्लान

UP Government को भारी पड़ेगा किसान फैक्टर? देखें Yogi Adityanath को घेरने का Rakesh Tikait का प्लान

2022 में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2017 की जीत को दोहराना है. प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल में कई दौरे कर चुके हैं और आने वाले दिनों में कई और रैलियां करने वाले हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ कैराना से लेकर मथुरा तक पश्चिमी यूपी के वोटरों के द्वारे-द्वारे हाजरी लगा रहे हैं. लेकिन बीजेपी के प्लान पर पानी फेरने के लिए राकेश टिकैत ने मोर्चा संभाल लिया है. पश्चिमी UP से लेकर पूर्वांचल तक बीजेपी की राह में रोड़े खड़े करने की तैयारी पूरी है. दरअसल 22 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने लखनऊ में महापंचायत बुलाई हैं, वही महापंचायत जिसे चुनाव के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है. लखनऊ में होने वाली महापंचायत को टिकैत ताबूत में आखिरी कील बता रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait today warned the centre of intensifying the farmers' agitation in the Purvanchal region in poll-bound Uttar Pradesh, adding that the upcoming Kisan Mahapanchayat in Lucknow will prove to be the 'last nail in the coffin for the three black laws'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement