scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: रामपुरी चाकू की फीकी पड़ने लगी धार! बनाने वालों ने बयां किया दर्द

UP Election: रामपुरी चाकू की फीकी पड़ने लगी धार! बनाने वालों ने बयां किया दर्द

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीते विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 300 से अधिक सीटें जीतकर सूबे की सत्ता पर कब्जा किया था लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार रामपुर में कमल नहीं खिल सका था. आजतक की टीम भी इसी बीच रामपुर पहुंची और जनता की राय जानने की कोशिश की. रामपुर अपनी जरी के काम और चाकुओं के लिए ख़ासा फेमस है. 80 के दशक की फिल्में अगर ध्यान से देखी जाएं तो कही जगह रामपुरी चाकू का जिक्र आराम से मिल ही जाता है. इस बीच आजतक की टीम से लोगों ने अपना दर्द साझा किया और बताया कि आखिर कैसे वक्त के साथ रामपुरी चाकू की धार भी फीकी पड़ने लगी.

Aaj Tak has reached Rampur and tried to know the opinion of the public here. Rampur is famous for its zari work and knives. Watch in this video that how these Rampuri knives got vanished and lost their shine with time.

Advertisement
Advertisement