दलित संत रविदास की जयंती पर दिल्ली से वाराणसी तक सियासी पूजा-पाठ की होड लगी. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सभी दल आस्था प्रदर्शन में लगे हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली में संत रविदास के मंदिर में जाकर मत्था टेका तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में पूजा-अर्चना करते दिखे. दलित वोट की आस में राहुल और प्रियंका गांधी भी काशी में दिखे. पंजाब में इस बार दलित फैक्टर चुनाव के केंद्र में है. अब तक यहां की राजनीति में जट सिख का दबदबा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव चल दिया. दलितों पर लगाए गए इसी दांव को और दमदार बनाने के लिए चन्नी, राहुल और प्रियंका गांधी ने वाराणसी की तरफ रुख किया ताकि दलितों के शुभचिंतक होने का संदेश दिया जा सके. देखें वीडियो.