आज संत रविदास जयंती है. 16वीं सदी के ब़डे भक्तिमार्गी संत रविदास मौजूदा चुनावी माहौल के लिहाज से बेहद अहम हो गए हैं. सभी नेता संत रविदास के प्रति अपनी आस्था का इजहार जोरशोर से कर रहे हैं. पीएम मोदी दिल्ली के रविदास मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने संत की प्रतिमा के सामने मत्था टेका, मंदिर में उन्हें रविदास की एक प्रतिमा भेंट की गई, इसके बाद पीएम ने मंदिर में मौजूद भक्तों के बीच बैठकर करताल भी बजाई. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन के बाद लंगर की पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. उधर, थोड़ी देर पहले राहुल और प्रियंका गांधी भी वाराणसी के संत रविदास के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद पहले लंगर में प्रसाद ग्रहण किया फिर लंगर में सेवा भी की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.