scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections 2022: 3 दिन में 8 इस्तीफे, यूपी बीजेपी में क्या है भगदड़ की वजह?

UP Elections 2022: 3 दिन में 8 इस्तीफे, यूपी बीजेपी में क्या है भगदड़ की वजह?

यूपी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पार्टी में धड़ाधड़ इस्तीफे हो रहे हैं और अब तक 3 मंत्रियों समेत 9 विधायकों ने अपना रास्ता अलग कर लिया है. सभी विधायक पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और सभी के इस्तीफे की भाषा भी एक जैसी ही है. माना जा रहा है इस्तीफों का सिलसिला यहीं पर रुकने वाला नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने दो दिन पहले जब बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी थी तो यकीन करना मुश्किल था कि वो वाकई में बीजेपी को कुछ खास झटका दे पाएंगे. लेकिन तीन दिनों में इस्तीफों की जैसी झड़ी लगी उसे देखकर लग रहा है कि मौर्य की अंदर ही अंदर तगड़ी तैयारी थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The BJP’s Uttar Pradesh unit has witnessed a string of defections over the last few days, starting with cabinet minister Swami Prasad Maurya. At the time, Maurya had said that many more legislators would follow suit. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement