पश्चिम यूपी में राष्ट्रीय लोकदल की भूमिका अहम हो गई है. अगर आरएलडी जाट वोट समेटने में कामयाब रही तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगा. जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी की बेचैनी साफ-साफ झलक रही है. इसलिए अब कोशिश है कि जाट बनाम मुसलमान की जंग तेज और तीखी बनाई जाए. वहीं, अमित शाह से बात करके बीजेपी के जाट नेताओं ने बाहर आकर मीडिया से कही और जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ आने का खुला न्यौता दे दिया. हालांकि जयंत चौधरी ने बीजेपी के इस न्यौते को सीधे सीधे ठुकरा दिया है. इस नसीहत के साथ कि जिन किसानों का घर उजाड़ा, बीजेपी उन्हें न्यौता दे.
Doors of the Bharatiya Janata Party (BJP) are always open for Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Jayant Chaudhary, said party MP Parvesh Verma after a meeting of Jat leaders from poll-bound Uttar Pradesh with Union home minister Amit Shah. In this video, watch what Jayant Chaudhary said.