UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा कि जाटों के साथ बीजेपी की बैठक एक राजनीतिक स्टंट है, बीजेपी सिर्फ वोट साधने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के मन में किसानों के लिए कोई सम्मान नहीं है अगर होता तो जब किसानों पर हमला हो रहा था उस वक्त बीजेपी शांत न बैठी होती और इसी वजह से बीजेपी विरोध का सामना गांव-गांव कर रही है. जयंत चौधरी आगे बोले कि आज नारजगी हर वर्ग में है और उत्तर प्रदेश की जनता विकास की उम्मीद हमसे लगाए हुए है. देखें वीडियो.
RLD leader Jayant Chaudhary targets BJP says meeting with Jat leaders is a BJP's political stunt ahead of UP Election 2022. He also said that BJP do not respect farmers at all. Watch this video to know more.