scorecardresearch
 
Advertisement

Dalit Voters in UP Election: यूपी की सत्ता के लिए कैसे निर्णायक भूमिका में हैं 21 फीसदी दलित वोटर? समझें

Dalit Voters in UP Election: यूपी की सत्ता के लिए कैसे निर्णायक भूमिका में हैं 21 फीसदी दलित वोटर? समझें

Dalit Voters in UP Election: आकड़ों से समझें तो उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में करीब 300 सीटें ऐसी हैं जहां पर दलित समाज निर्णायक रोल में है. 20 जिलों में तो 25 फीसद से ज्यादा अनुसूचित जाति-जनजाति की आबादी है. यही वजह है कि सभी पार्टियों की नजर दलित समाज पर है. बता दें कि करीब 21 फीसदी दलित वोटरों ने जिस पार्टी का दामन थामा, उस पार्टी का चुनाव में बेड़ा पार हुआ है. 2007 में बहुजन समाज पार्टी ने सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटों पर जीत हासिल की और वो पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई. 2012 में सुरक्षित सीटों पर समाजवादी पार्टी का दबदबा दिखा, तो वो सत्ता में आए. वहीं, 2017 में बीजेपी ने यूपी की सुरक्षित सीटों पर ऐतिहासक जीत हासिल की, वही जीत जो बड़े उलटफेर की वजह बन गई. अब इस बार किसका साथ देंगे ये दलित वोटर?

Out of 403 seats in Uttar Pradesh, there are about 300 seats where Dalits are in a decisive role. In 20 districts, there are more than 25 per cent SC-ST population. In this video, understand the role of Dalit voters in UP elections.

Advertisement
Advertisement