आरपीएन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की. परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. देखें
Soon after joining Bharatiya Janata Party (BJP), former Union Minister RPN Singh met BJP chief JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah, and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at the party headquarters in the national capital on Tuesday.