यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस की सियासी तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से बाहर हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस यूपी में सबको चौंकाएगी. आगे उन्होंने कहा कि यूपी में किसी के भी साथ अत्याचार होता था तो कांग्रेस पार्टी उस मुद्दे को मुखर होकर उठाती थी. अब यूपी की जनता एक बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. कांग्रेस पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो और अपने कर्मचारियों के ताकत पर चुनाव लड़ रही है. देखें ये वीडियो.