उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे पहले ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. इन्हीं मसलों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजतक से खास बात की. अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. वहीं, राम मंदिर की जमीन पर हुए विवाद को लेकर अखिलेश ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
In an interview to AajTak, Samajwadi Party supremo Akhilesh Yadav spoke about party's plan for the upcoming assembly election in Uttar Pradesh. Akhilesh Yadav also targeted Yogi Adityanath, saying the present government has disappointed the people of UP. Watch exclusive interview.