scorecardresearch
 
Advertisement

'एक्सप्रेस-वे का हर किलोमीटर खोदा गया...,' देखें क्यों बोले Akhilesh Yadav

'एक्सप्रेस-वे का हर किलोमीटर खोदा गया...,' देखें क्यों बोले Akhilesh Yadav

यूपी में आज भी सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. उधर सपा प्रमुख हैं जो सीएम योगी की यूपी सरकार पर शब्दों के बाण बरसा रहे हैं. आज प्रेस कांफ्रेंस करके अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुपयोगी सरकार और कर भी क्या सकती है. हाल में पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. ये प्रदेश में लगातार दूसरा एक्सप्रेसवे है जो सौगात के रूप में जनता को दिया गया है. उस पर भी अखिलेश ने तंज कसा और कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतते ही कुदाल मंत्री निकाल दिया था जो जहां जाते थे कुदाल लेकर जाते थे. सपा नेता ने कहा कि एक्सप्रेसवे का हर किलोमीटर खोदा गया है. देखें ये वीडियो.

In a press conference today, Akhilesh Yadav targeted CM Yogi and said that what can the useless government do. Recently, PM Modi laid the foundation stone of Ganga Expressway. This is the second consecutive expressway in the state. Akhilesh said that every kilometer of the expressway has been dug. Watch this video.

Advertisement
Advertisement