यूपी की बड़ी पार्टियां छोटे दलों को अपने साथ लेकर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बना रही हैं. जिससे जीत का समीकरण फिट हो जाए. अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार वो बड़े दलों के बजाए छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. अपनी इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव लगातार आगे बढ़ रहे हैं. देखें आज का एजेंडा.