समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजा भैया को पहचानने से ही इनकार कर दिया. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव नई रणनीति के तहत बड़े दलों की जगह छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर इस बार बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से राजा भैय्या से नाराज़गी और गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया और पूछा, 'ये कौन है.' समाजवादी पार्टी और राजा भैय्या की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच गठबंधन को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.