समाजवादी पार्टी कैराना में अमित शाह के डोर टू डोर कैंपेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस कैंपेन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ीं. पार्टी के आरोपों के मुताबिक चुनाव आयोग के तय मानक से कई गुना ज्यादा कार्यकर्ता कैंपेन में शामिल हुए. पार्टी ने मांग की है कि इस उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी सरकार के मंत्री मोहिसिन रजा ने कहा की पहले सपा उस नोटिस का जवाब दे जिसमें हजारों लोग कार्यालय में मौजूद थे. यह सपा की होने वाली हार का नतीजा है जो अब ईवीएम पर भी ठीकरा फोड़ेंगे. देखिए.
The Samajwadi Party has filed a complaint to the Election Commission against Amit Shah's door-to-door campaign in Kairana. The party has alleged that the Covid protocols were flouted during Amit Shah's campaign. Now UP cabinet minister has attacked back on Samajwadi Party. Watch.