scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की Kanpur Rally में दंगे की साजिश, BJP बोली- सब कुछ षड्यंत्र के तहत हुआ

PM Modi की Kanpur Rally में दंगे की साजिश, BJP बोली- सब कुछ षड्यंत्र के तहत हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त कानपुर दौरे पर हैं. बुधवार को कानपुर में पीएम मोदी की रैली में दंगा करने का प्रयास हुआ. रैली में दंगा कराने की साजिश को लेकर अब FIR दर्ज हो गई है. पुलिस ने CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पदाधिकारी को भी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले पर राजनीतिक पारा चढ़ना लाजमी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताबड़तोड़ सियासी गोले दागे. संबित पात्रा ने कहा कि इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. वीडियो में देखें क्या बोले संबित पात्रा.

BJP Spokesperson Sambit Patra has lashed out at Samajwadi Party over the Kanpur car sabotage case. There was an attempt to riot at PM Modi's rally in Kanpur on Wednesday. Sambit Patra said that it was carried out under conspiracy by SP leaders. Watch.

Advertisement
Advertisement