उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. बीजेपी सत्ता में फिर से आने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी भी सड़कों पर उतरी हुई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आजतक की बुलेट रिपोर्टर को अपने इलाके के हाल से रूबरू करवाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. देखें बुलेट रिपोर्टर.
The assembly elections are slated to be held next year. All the political parties are putting their best possible endeavors to gain votes. Aaj Tak's Chitra Tripathi reports from Samajwadi Party spokesperson Anurag Bhadauria's area. Watch the video to know more.