scorecardresearch
 
Advertisement

'Mathura का नाम लेकर क्या पाप क‍िया?' Keshav Prasad Maurya के बयान पर बोले Sambit Patra

'Mathura का नाम लेकर क्या पाप क‍िया?' Keshav Prasad Maurya के बयान पर बोले Sambit Patra

उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर का दांव एक बार फिर चला है और इस बार शुरूआत उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की है, एक ट्वीट कर से. इस ट्वीट में उन्होंने मथुरा के मंदिर का जिक्र किया है. इस एक ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीती में हलचल बढ़ गई है. चुनावों के पहले मथुरा का मुद्दा गर्माने की कोशिश पर विपक्ष हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगा रहा है. इसीपर अब आज तक के डिबेट शो दंगल में संबित पात्रा ने किया केशव प्रसाद मौर्य का बचाव किया. देखें वीडियो.

Just before UP Election 2022, Keshav Prasad Maurya's tweet has created havoc in politics. Keshav Prasad Maurya tweeted about the Mathura temple on Wednesday. During the debate on this issue, Sambit Patra defends Maurya's statement. Watch the video.

Advertisement
Advertisement