scorecardresearch
 
Advertisement

'2022 का चुनाव NDA के साथ', देखें आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले संजय निषाद

'2022 का चुनाव NDA के साथ', देखें आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले संजय निषाद

पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा होने जा रही है. सभी पार्टियां इस बात को जानने को उत्सुक हैं ​कि 2022 में कब चुनाव होने वाले हैं. इन सब में ये भी जानकारी जरूरी है कि किस राज्य में कितने चरण में चुनाव किए जाएंगे. इसीपर लगातार पक्ष-विपक्ष के तर्क-वितर्क सामने आ रहे हैं. इस बीच निषाद पार्टी के संजय निषाद ने आरक्षण के मुद्दे की बात छेड़ी और कहा कि अब '2022 का चुनाव NDA के साथ' होगा. इस वीडियो में आप भी देखें चुनाव को लेकर और क्या बोले संजय निषाद?

Ahead of the Uttar Pradesh Elections 2022, Sanjay Nishad raised the issue reservation. In this video, watch he said.

Advertisement
Advertisement