scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: 'इमोशनल अपील के अलावा उनके पास है क्या'? Jayant Chaudhary पर Sanjeev Balyan का वार

UP Polls: 'इमोशनल अपील के अलावा उनके पास है क्या'? Jayant Chaudhary पर Sanjeev Balyan का वार

Uttar Pradesh Election 2022: आज उत्तर प्रदेश में पहले फेज की वोटिंग हो रही है. इस बीच सभी नेताओं को काफी एक्टिव देखा जा रहा है. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह ने भी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान से बात की. उनसे जयंत चौधरी के चुनाव में वोट न देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल उठाए कि पहले तो ये साफ़ हो कि वो उत्तर प्रदेश में वोट दे भी सकते हैं या नहीं? इस वीडियो में देखें कि इसके बाद पूछे गए एक और सवाल के जवाब में क्यों बोले संजीव बाल्यान कि इमोशनल अपील के अलावा उनके पास है क्या?

58 seats of western Uttar Pradesh go to the polls in the first phase on Thursday. Ahead of this Sanjeev Balyan targets RLD Leader Jayant Chaudhary said, 'What do they have other than emotional appeal'? Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement