scorecardresearch
 
Advertisement

UP अब इंडस्ट्री लगाने के लिए उद्योगपतियों की पसंदीदा जगह, देखें पंचायत आजतक में क्या बोले Satish Mahana

UP अब इंडस्ट्री लगाने के लिए उद्योगपतियों की पसंदीदा जगह, देखें पंचायत आजतक में क्या बोले Satish Mahana

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां अपना रही हैं. इसी को लेकर आजतक ने पंचायत आजतक का आयोजन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी इस चुनावी पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय उद्योग लगाने के लिए सबसे पंसदीदा जगह है. वह कहते हैं कि इससे पहले कि सरकारों में कंपनियां यहा इंडस्ट्री लगाने से बचते थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the year 2022. All the parties are adopting different strategies to woo the voters. And before that, the Panchayat AajTak UP is taking place in the state capital Lucknow on Friday to set the agenda. During this, Uttar Pradesh's Industrial Development Minister Satish Mahana joins Aajtak anchor Chitra Tripathi. During this, he said that Uttar Pradesh is the most favorite place for industrialists to set up industries at this time. Watch video.

Advertisement
Advertisement