scorecardresearch
 
Advertisement

'200 सीटों पर तैयारी कर ली होती..', देखें शिवपाल की Akhilesh Yadav को नसीहत

'200 सीटों पर तैयारी कर ली होती..', देखें शिवपाल की Akhilesh Yadav को नसीहत

2017 में चाचा और भतीजे की सियासी जंग में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था लेकिन 2022 में चाचा और भतीजे के मिलन से क्या बाइसकिल की वापसी होगी? अखिलेश यादव का कहना है कि चाचा शिवपाल के साथ गठबंधन हो चुका हैं, गठबंधन से पहले सीटे भी तय हैं. रायबरेली में भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल को लेकर बड़ा बयान दिया. गठबंधन का एलान होते ही चाचा ने फर्ज निभाया भतीजे को बड़ी नसीहत दे डाली. देर से ही आए लेकिन दरुस्त आए. यादव परिवार अब साथ-साथ है. टकराव और बिखराव का वक्त खत्म हो गया. राम गोपाल यादव का कहना है कि अब कोई फूट नहीं हैं. देखें ये रिपोर्ट.

In 2017, the Samajwadi Party was wiped out in the political battle of UP. But now uncle and nephew have reunited. Akhilesh Yadav says that there has been an alliance with uncle Shivpal, the seats are also fixed before the alliance. The Yadav family has finally reunited. Shivpal gave an important piece of advice to Akhilesh. Watch this report.

Advertisement
Advertisement